Wednesday 7 April 2010

हंगामा है क्यों बरपा ...जो सानिया-शुएब हैं साथ

आजकल सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं सानिया मिर्ज़ा और शुएब मलिक ............अख़बार और टीवी चैनल दोनों पर ही ये हॉट न्यूज़ है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं ......तो इसमें ऐसा क्या हो गया कि इतना हंगामा खड़ा हो गया?लेकिन ये तो होना ही था क्योकि शुएब पाकिस्तानी जो हैं अगर उनकी जगह कोई और होता या सानिया किसी और से शादी करने का फैसला करतीं तो शायद किसी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं था किन्तु कोई भारतीय लड़की किसी पाकिस्तानी की दुल्हन बनकर जाए ये कैसे हो सकता है? शादी होने से पहले ही ये दोनों इतने विवादों में घिर गए की शुएब की पहली पत्नी आएशा अचानक से प्रकट हो गयीं जिनसे शुएब ने फ़ोन पर निकाह किया था, अगर किया था तो ये मोहतरमा अब तक कहाँ थी, एकदम उन्हें एहसास हो गया की शुएब उनके पति हैं ये तो वही हाल हो गया जो अभिषेक बच्चन की शादी से ठीक पहले हुआ था कि जहान्वी नाम कि एक युवती ने भी उनके ऊपर ये इल्जाम लगा दिया था कि अभिषेक ने उससे शादी कि है एक बारगी तो बच्चन परिवार के होश उड़ गए थे लेकिन वो देश का एक प्रतिष्ठित परिवार है जिस पर कोई ऐरा-गैरा जल्दी हाथ नहीं डाल सकता.बच्चन परिवार ने तो इस मुसीबत से जल्दी ही पिंड छुडा लिया लेकिन शुएब बेचारे बुरे फंसे आखिर उन्हें अपनी कथित पत्नी को तलाक देना ही पड़ा.शुएब को तो छोड़ो सानिया को भी अपने ही मुल्क में कम मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ा कहीं उनके विरोध में नारे लगाये गए तो कहीं उनका पुतला फूँका गया.देश और समाज के ठेकेदार हाथ धोकर नहीं बल्कि नहा धोकर उनके पीछे पड़ गए.क्या ये लोग नहीं जानते कि शादी एक अत्यंत निजी फैसला है इसमें किसी कि भी दखलंदाजी नहीं चल सकती.कोई भी बालिग जब चाहे, जिससे चाहे शादी कर सकता है फिर चाहे वो पाकिस्तानी हो,अफगानी हो,ब्रितानी हो या फिर हिन्दुस्तानी.हंगामा क्यों बरपा क्योंकि सानिया खेल जगत कि चर्चित हस्ती हैं.रोजाना बहुत से लोग अपने मुल्क से बाहर शादी करतें हैं दूसरे देश कि नागरिकता लेते हैं किसी को कोई फर्क पड़ता है क्या?फिर सानिया-शुएब की शादी से क्यों?इसी बीच एक उलेमा साहब का बयान आता है कि सानिया को १७ करोड़ मुस्लिम लड़कों में से कोई नहीं मिला शादी करने को.वैसे उलेमा साहब कि बात में दम तो है जब बच्चे बड़े होतें है तो हम उन्हें सही गलत का निर्णय लेना सिखाते हैं कुछ काम ऐसे होतें हैं जो हमे खुद ही सोच समझ कर करने चाहियें कि हम ये कर तो रहे हैं लेकिन इसका नतीजा क्या होगा ?अगर आप कोई सेलेब्रिटी हैं ,या अपने देश का नेतृत्व करतें हैं तो आपकी जिम्मेदारी और भी बढ जाती है कि आप सिर्फ अपने बारें में न सोच कर देश की शांति और अमन के बारें में भी सोचें .........बहरहाल ये सानिया -शुएब का निजी फैसला है हम और आप सिर्फ अपने विचार प्रकट करने के आलावा कुछ नहीं कर सकते और जो लोग बेवजह हंगामा खड़ा कर रहें हैं उन्हें भी समझना होगा कि हंगामा करने से देश की शांति ही भंग होगी ,जिसे जो करना है वो तो करेगा ही ।
पूजा सिंह

No comments:

Post a Comment